होली से पहले एक बार फिर कोरोना बेकाबू हो गया है. 10 दिनों में रफ्तार डबल हो गई. 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा मामले आ गए. अकेले महाराष्ट्र में 25 हजार से ज्यादा नए केस मिले. एक ओर महामारी टेंशन बढ़ा रही है तो दूसरी ओर ढिलाई थम नहीं है. तो क्या एक बार फिर लॉकडाउन का ही रास्ता बचा है? कोरोना की सबसे तेज रफ्तार महाराष्ट्र में दिख रही है. 24 घंटे में यहां 25 हजार से ज्यादा केस आए. इसमें मुंबई का हाल सबसे बेहाल. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.
Lockdown is certainly an option, Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray said on Friday. The state has been reporting a sharp surge in new confirmed cases of Covid-19. Measures such as night curfews and weekend lockdowns are already in place in various parts of the state. Watch video to know more.