कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जा चुकी है. कहीं पूर्ण लॉकडाउन लगा है तो कहीं स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के अफसरों को चिट्ठी लिखकर स्थानीय स्तर पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया है. खासतौर पर होली, ईद, शब-ए-बारात और ईस्टर को देखते हुए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Centre has written to states and union territories, advising them to consider imposing local restrictions in public observation of upcoming festivals like Holi, Shab-e-Barat, and Easter among others. The Centre also advised states/UTs to limit or do away with mass gatherings during these festivals. Watch the video for more information.