scorecardresearch
 
Advertisement

Corona टीकाकरण पर नई Guidelines जारी, देखें क्या हुए बदलाव

Corona टीकाकरण पर नई Guidelines जारी, देखें क्या हुए बदलाव

कोरोना टीकाकरण से जुड़ा बड़ा फैसला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया है. नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड ने केंद्र सरकार को सुझाव दिए थे जिसे मान लिया गया है. 1 मई से 18 साल के ऊपर सभी का वैक्सीनेशनल शुरू हो गया लेकिन भारत में टीके से तीन ग्रुप्स को शामिल नहीं किया गया. पहला 18 साल की आयु से कम के बच्चे और दूसरा गर्भवती महिलाएं और तीसरा ग्रुप ऐसी महिलाओं का जो अपने बच्चों को फीडिंग कराती हैं. इन सुझावों के मुताबिक कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों को तीन महीने के बाद ही वैक्सीन की डोज दी जाए. इस सुझाव को स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.

The new health ministry guidelines recommend that individuals having lab tests proven SARS-2 COVID-19 illness should defer COVID-19 vaccination by three months after recovery. The new health ministry recommendation communicated to states says that for individuals who have received at least the first dose and got COVID-19 infection before completion of the dosing schedule, the second dose should be deferred by three months after clinical recovery from COVID-19. Watch the video.

Advertisement
Advertisement