आज से देश में 15-18 साल के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है. इसको लेकर केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी कमर कस ली है. कोविन ऐप पर वैक्सीन के लिए सुबह तक 8 लाख से ज्यादा युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका था. हालांकि वैक्सीन लेने वालों की तादाद इससे कहीं ज्यादा रही. पहले ही दिन अब तक 12 लाख 70 हजार बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. देखें
Over 12.7 lakh children in the age group of 15-18 have been jabbed so far at COVID Vaccination Centres set up at hospitals and schools across the country. Watch video to know more.