scorecardresearch
 
Advertisement

शहर-शहर पहुंची Corona Vaccine, क्या खत्म होगा Covid-19 संकट?

शहर-शहर पहुंची Corona Vaccine, क्या खत्म होगा Covid-19 संकट?

जिस घड़ी का इंतजार था वो आ गई. सरकार के मेगा एक्शन प्लान के मुताबिक देश के कई राज्यों में आज कोरोना की वैक्सीन पहुंच गई. कोरोना के खिलाफ भारत ने एक बड़ा कदम उठा लिया है. शहर शहर कोरोना वैक्सीन को लेकर जोश दिखा. सुरक्षा के भी सख्त इंतजाम किए गए थे. कोरोना पर वार की भारत की तैयारी मंगलवार को निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई. लैब से फैक्ट्री तक और आखिर अब वैक्सीन का सेंटर तक का सफर पूरा हो गया है. सोमवार को पुणे से चली वैक्सीन की पहली खेप कड़े सुरक्षा घेरे के बीच देश के कई राज्यों में पहुंच गई. हर जगह जोश था, उत्साह था. सुरक्षा के ऐसे इंतजाम थे मानो कोई वीवीआईपी हो. कई राज्यों की राजधानियों तक का वैक्सीन का सफर पूरा हो गया. हम आपको सुरक्षा से लेकर खुशी तक का हर रंग दिखाएंगे. पहले एक नजर में देखिए कैसे शहर दर शहर पहुंची वो वैक्सीन जिसका इंतजार था. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.

Advertisement
Advertisement