डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. देश के 8 राज्यों में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के करीब 40 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्र सरकार ने इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित कर दिया है. देश में डेल्टा प्लस के अब तक 40 केस सामने आए हैं और इसमें से अकेले महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के केसों की तादाद 21 है. फिक्र इसलिए ज्यादा है क्योंकि ये वैरिएंट ज्यादा संक्रामक और जानलेवा है. इस Video में कोविड टास्क फोर्स के सदस्य ने बताया कि डेल्टा प्लस वैरिएंट को कैसे ट्रेस कर रहे हैं.
Amid the relaxation in lockdown, a Covid-19 variant that has emerged as a new threat in India is Delta Plus. So far 40 cases of Delta Plus have been reported in the country. The Delta Plus variant of COVID-19 has been identified as a variant of concern. In this video, a member of the Covid task force explains how the Delta Plus variant is being tracked.