scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से युद्ध में Vaccination की शुरुआत, कैसे जीतेगा देश Covid-19 से जंग?

Corona से युद्ध में Vaccination की शुरुआत, कैसे जीतेगा देश Covid-19 से जंग?

देश कोरोना का खिलाफ जीत का पर्व मना रहा है. सुबह ठीक 10.30 बजे पीएम मोदी ने देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के महाअभियान की शुरूआत की. मोदी ने इस मौके पर कहा कि अगर मानव जोर लगाता है तो पत्थर भी पानी बन जाता है. अभियान की शुरूआत के बाद भी देशभर में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया. दिल्ली में सबसे पहला वैक्सीन एम्स के एक कर्मचारी को लगा. फिर एक डॉक्टर को टीका लगाया गया. फिर खुद एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने वैक्सीन लगवाई. देखें बेहद खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.

Advertisement
Advertisement