देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है. देशभर के 116 जिलों में 259 सेंटरों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. दिल्ली में तीन सेंटरों पर ड्राई रन चल रहा है. यहां जीटीबी अस्पताल जाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ड्राई रन का जायजा लिया और कहा कि हमारी वैक्सीन का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे अच्छा है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पूरे देश के लिए फ्री वैक्सीन का ऐलान किया. देखें
As India on Saturday began the dry run for COVID-19 vaccinations across states and union territories, Delhi Health Minister Satyendar Jain said the coronavirus vaccine will be provided free of cost in the national capital. Watch video.