scorecardresearch
 
Advertisement

Pornography मामले में Raj Kundra की सहयोगी गहना को क्राइम ब्रांच ने भेजा समन

Pornography मामले में Raj Kundra की सहयोगी गहना को क्राइम ब्रांच ने भेजा समन

अश्लील केस के फंदे में फंसे राज कुंद्रा पर जांच का फंदा कसता जा रहा है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस ने राज कुंद्रा के दफ्तर में से गुप्त तिजोरी भी बरामद की है, जिसमें कई सीक्रेट मिलने की बात हो रही है. पुलिस के कब्जे में आई ये वॉट्सएप चैट आजतक के भी हाथ लग चुकी है. ऊपर से नीचे तक इस चैट में पकड़े जाने का डर, बच निकलने का रास्ता और आगे की प्लानिंग के अलावा कुछ नहीं है. इससे पहले शिल्पा ने पूछताछ में अपने पति राज कुंद्रा का बचाव किया है. देखें ये रिपोर्ट.

The Crime Branch of Mumbai Police has called Gehana Vashistha for questioning in the pornography case. Police have also recovered a secret safe from Raj Kundra's office, in which there might be many secrets. AajTak has got the WhatsApp chat, which the police recovered. Earlier, Shilpa has defended her husband in the interrogation. Watch this report.

Advertisement
Advertisement