सेशंस कोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई जारी है. आर्यन के वकील ने दलील दी कि एनसीबी को आर्यन के पास कुछ भी नहीं मिला था. उसके पास ड्रग्स नहीं थे और ना कैश थी. एनसीबी ने आर्यन की जमानत पर जवाब दाखिल करने के बाद रिमांड में कहा कि इस केस में एक आरोपी की भूमिका को दूसरे के जरिए से नहीं समझा जा सकता है. भले ही आर्यन के पास ड्रग्स ना मिला हो लेकिन वे पेडलर के संपर्क में थे. ये बड़ी साजिश है. इसकी जांच जरूरी है. आर्यन खान पर कॉन्ट्राबैंड खरीदने का आरोप लगा था और यह कॉन्ट्राबैंड अरबाज मर्चेंट के पास से बरामद किया गया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Narcotics Control Bureau on Wednesday said to the court that the agency's initial probe revealed that Shah Rukh Khan's son Aryan Khan used to procure contraband from Arbaaz Merchant, another accused in the case. Watch the video for more information.