Cryptocurrency वो करेंसी है जिसे आप देख या छू नहीं सकते. ये एक प्रकार का डिजिटल रुपया है, जो छुपा हुआ होता है. 2009 में शुरू होने के बाद क्रिप्टो की कीमत अब आसमान छू रही है. इसकी खरीद-बिक्री के लिए प्रक्रिया काफी आसान है. भारत में कॉइनस्विच कुबेर, कॉइन्डिसिएक्स, वज़ीरएक्स, ज़ेबपे जैसे प्लैटफॉर्म के नाम से शामिल है जिनके जरिए आप क्रिप्टो में खरीद-बिक्री कर सकते हैं. क्रिप्टोकरेंसी में काफी आसानी से इनवेस्ट किया जा सकता है. इसके लिए काफी ऐप्स मौजूद हैं. लेकिन अगर आप Cryptocurrency में करना चाहते हैं Investment तो ये सावधानियां जरूर उठाएं. देखें ये वीडियो.