आज से पहले बजट में राजकोषीय घाटे की बात होती थी. सरकार ने कितनी ट्रेन चलाईं, इनकम टैक्स में कितनी छूट मिली. सबकी नजरें इसी बात पर टिकी रहती थी. लेकिन इस बार देश के 10 करोड़ से ज्यादा लोग वित्त मंत्री के मुंह से क्रिप्टो करेंसी को लेकर सरकार की सोच सुनना चाहते थे. क्रिप्टो करेंसी पर महीनों से चली आ रहे भ्रम और अनिश्चितता को वित्त मंत्री ने आज साफ करते हुए डिजिटल एसेट्स से होने वाली कमाई पर टैक्स लगाने का एलान कर दिया. दस्तक के इस हिस्से में आज हम क्रिप्टो को समझने की कोशिश करेंगे. ये जानेंगे कि सरकार के आज के फैसले का क्रिप्टो के निवेशकों के लिए क्या मतलब है. देखिए.
Finance Minister Nirmala Sitharaman has announced in her Union Budget announcement that government will have a 30 per cent tax on profits from digital assets transactions. In this video, we will talk about why the government put this much huge tax on crypto assets? Watch.