Vaishno Devi News: सावधान! वैष्णो देवी के दर्शन के नाम पर साइबर अपराधी बेच रहे हैं हेलिकॉप्टर का फर्जी टिकट, जानिए पूरा मामला. दरअसल, हाल में जम्मू पुलिस ने बिहार पुलिस को जानकारी दी थी कि पटना और बिहार के कुछ साइबर अपराधी ऑनलाइन माध्यम से वैष्णो देवी तीर्थ यात्रियों को कटरा से वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए हेलिकॉप्टर का फर्जी टिकट जारी कर रहे हैं. साथ ही वे पैसे को अज्ञात व्यक्ति का बैंक खाता हैक कर उसमें डाल रहे हैं बाद में वे उस खाते से पैसा निकाल लेते हैं.