scorecardresearch
 
Advertisement

Online Fraud: बैंक खाता और मोबाइल है तो संभलकर, गांव से शहरों तक रिंगटोन वाला डेंजर!

Online Fraud: बैंक खाता और मोबाइल है तो संभलकर, गांव से शहरों तक रिंगटोन वाला डेंजर!

देश में 75 करोड़ लोग स्मॉर्ट फोन इस्तेमाल करते हैं. आपकी लाइफ को स्मॉर्ट बनाने वाले मोबाइल को ही साइबर अपराधियों ने अपना सबसे बड़ा हथियार बना लिया हैं. देश की राजधानी दिल्ली में सैकडों लोगों के मोबाइल पर SMS या WHATSAPP के जरिए मैसेज आया. किसी मैसेज में बिजली काटने से जुड़ी जानकारी थी, किसी मैसेज में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी रद्द होने का संदेश था तो किसी को केबीसी से जुड़ा संदेश आया. लोगों के आये मैसेज का मजमून अलग लेकिन ठगी का ट्रैप एक जैसा. बड़ी बात ये है कि दिल्ली में ही चंद दिनों में 500 से ज्यादा लोगों ने संदेश पर दिए नंबर पर फोन घुमाया या फिर मैसेज के साथ आए लिंक को क्लिक किया और वो ठगी के जामताड़ा मॉडल के शिकार बन गए. आशुतोष चतुर्वेदी के साथ इस बुलेटिन में देखिए रिपोर्ट.

75 crore people use smartphones in the country. Cybercriminals have made the mobile that makes your life smarter their biggest weapon. In the capital of the country, hundreds of people got a message on their mobile through SMS or WHATSAPP. Some messages had information related to a power cut, in some messages, there was a cancellation of a life insurance policy, then someone got a message related to KBC. Watch this report.

Advertisement
Advertisement