scorecardresearch
 
Advertisement

'18 टीमें की गई हैं तैनात...', NDRF के DIG ने बताया चक्रवात बिपरजॉय से निपटने का प्लान

'18 टीमें की गई हैं तैनात...', NDRF के DIG ने बताया चक्रवात बिपरजॉय से निपटने का प्लान

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर गुजरात में दिखने लगा है. इस तूफान के कारण सबसे अधिक तबाही 15 जून को हो सकती है. IMD के अनुसार बिपरजॉय उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण भारतीय राज्यों में चार दिनों में बारिश की संभावना है. बिपरजॉय से कैसे न‍िपटने का क्या है प्लान, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला से जान‍िए.

Cyclone Biparjoy is predicted to cause huge devastation on 15 June. According to IMD, Biparjoy is moving towards north-northeast. The Meteorological Department said that there is a possibility of rain in the South Indian states in four days. NDRF team is all ready with its rescue plan.

Advertisement
Advertisement