चक्रवात बिपारजॉय का गुजरात में लैंडफॉल हो गया है. पहले ही मौसम विभाग ने संभावित नुकसान को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की थी. इसका असर गुजरात के अलावा दूसरे राज्यों में भी देखने को मिला है. लिहाजा 18-19 जून तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक गति से हवाएं चल रही हैं. गुजरात- राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में दिखा बिपरजॉय का असर, बदल गया मौसम, देखें रिपोर्ट.
Cyclone Biparjoy has made landfall in Gujarat. The Meteorological Department had issued a big warning about the possible damage. Its effect has been seen in other states besides Gujarat. After Gujarat-Rajasthan, the effect of Biparjoy was seen in Madhya Pradesh too. Watch weather report.