बिपरजॉय तूफान से निपटने की तैयारी बड़े पैमाने पर की गई. एक लाख से भी ज्यादा लोगों को तटीय इलाकों से निकाल कर सुरक्षित इलाकों में ले जाया गया. उनके लिए सारे बंदोबस्त किए गए. ये अभियान बेहद सफल रहा और लोगों की जान बचाने में सफलता मिली. तूफान में फंसे लोगों का रेस्क्यू भी बिना देरी किया गया. देखें ये वीडियो.
More than one lakh people were evacuated from the coastal areas and taken to safer places before Cyclone Biparjoy hit Gujarat. NDRF Jawans rescued the people trapped in the storm. Watch this video.