अरब सागर में उठा साल का पहला चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. इसके 15 जून दोपहर तक गुजरात के कच्छ जिले के तट से टकराने की आशंका है. इस दौरान 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
Biparjoy, the first cyclonic storm of the year in the Arabian Sea, has turned into a severe cyclonic storm. It is expected to hit the coast of Kutch of Gujarat by June 15. The Meteorological Department has issued a yellow alert.