साइक्लोन दाना के बाद राहत और बचाव कार्य जोरों पर हैं और एनडीआरएफ की टीमें पूरी तत्परता से सक्रिय हैं. ऑपरेशन डीआईजी मोहिशन सहदी ने कहा है कि उनकी टीमें ग्राउंड पर मौजूद हैं और उन्होंने रोड क्लियरेंस तथा अन्य कार्यों को प्राथमिकता दी है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में किसी भी बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है. देश के लोग सुरक्षित रहें यह सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ लगातार प्रयासरत है.