ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए कल की रात भारी थी. वजह था दाना तूफान. बंगाल की खाड़ी में पनपे इस तूफान ने कल रात से लेकर आज तड़के तक भारत के पूर्वी तट पर भयंकर तबाही मचाई है. इस चक्रवाती तूफान ने ओडिशा के धामरा के पास लैंडफॉल किया और तेज हवाओं ने पूरा इलाका तबाह कर दिया.