scorecardresearch
 
Advertisement

Odisha-Andhra के तटीय इलाकों में तेज हवा और बारिश, Cyclone Gulab की चपेट में कई जिले

Odisha-Andhra के तटीय इलाकों में तेज हवा और बारिश, Cyclone Gulab की चपेट में कई जिले

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान गुलाब आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है. हालांकि, इन इलाकों में अभी बारिश की चेतावनी बरकरार है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके अगले 12 घंटों में मजबूत होने की संभावना है. आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है. ओड़िशा के करीब आधा दर्जन जिले इस चक्रवात की चपेट में हैं. वही आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप हो गया है. देखिए ये वीडियो.

Cyclone Gulab made landfall in coastal regions of Andhra Pradesh and Odisha, the India Meteorological Department (IMD) tweeted Sunday evening. The coastal areas of Andhra Pradesh and Odisha are receiving heavy rains with stormy winds. Watch this video.

Advertisement
Advertisement