आज बंगाल की खाड़ी में सक्रीय हुआ तूफान निवार तमिलनाडु के तट से टकराने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो आज शाम 5.30 से पहले 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान आ सकता है, लेकिन इससे देरी हुई तो तूफान कमजोर पड़ेगा और लोगों को राहत मिलेगी. फिलहाल तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पुड्डुचेरी में तूफान से पहले बारिश हो रही है. देखें
Cyclone Nivar is all set to hit the South Indian coast at a greater than expected intensity Wednesday late evening. The cyclone, which was earlier predicted to reach 'severe cyclonic storm' category at the time of landfall, is now expected to intensify into a 'very severe cyclonic storm' when it crosses the Indian coast on late on Wednesday evening.