चक्रवाती तूफान "रेमल" का पूर्वोत्तर के राज्यों पर भारी असर हुआ है. असम सहित पूर्वोत्तर में जन जीवन प्रभावित हुआ. यहां भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते हाफलोंग को सिलचर से जोड़ने वाली सड़क बह गई. इसमें एक ट्रक पलट गया. मूसलाधार बारिश के चलते डिम्ब्रूचेरा नदी का बहाव काफी तेज हो गया और ट्रक बह गया.