scorecardresearch
 
Advertisement

Barge P305 के हादसे को लेकर सियासत गरमाई, Dharmendra Pradhan के इस्तीफे की मांग

Barge P305 के हादसे को लेकर सियासत गरमाई, Dharmendra Pradhan के इस्तीफे की मांग

बार्ज P305 हादसे को लेकर सियासत गरम हो गई है. कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने पेट्रोलियम मिनिस्टर धमेंद्र प्रधान मंत्री का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि ये प्राकृतिक नहीं बल्कि मानव निर्मित त्रासदी है. वहीं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि मौसम विभाग ने तीन दिन पहले इसको लेकर चेतावनी दे दी थी, लेकिन फिर भी कोई कदम नहीं उठाए गए. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिम्मेदारी तय कर गुनाहगारों पर कार्रवाई की जाए. आपको बता दें साइक्लोन तौकते की वजह बार्ज पी 305 समुंदर में डूब गई थी, जिसमें 37 लोगों की शवों की बरामदगी कर ली गई है, वहीं 40 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. देखें वीडियो.

Maharashtra Congress leader Sachin Sawant demanded the resignation of Minister of Petroleum and Natural Gas, Dharmendra Pradhan or the sinking of ONGC's barge P-305 which lead to the deaths of 40 crew members. He said this accident is not a natural but a man-made tragedy. At the same time, Maharashtra Minister Nawab Malik said that the Meteorological Department had warned about this three days ago, but no steps were taken. Watch video.

Advertisement
Advertisement