scorecardresearch
 
Advertisement

Cyclone Tauktae की आहट तेज, समुद्र में हलचल, कोच्चि में भारी बारिश और जलभराव

Cyclone Tauktae की आहट तेज, समुद्र में हलचल, कोच्चि में भारी बारिश और जलभराव

अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ताऊते की आहट सुनाई देने लगी है. समंदर में हलचल तेज है. कोच्चि भारी बारिश के बाद जलभराव का सामना कर रहा है. ये तूफान अगले तीन दिन तक गुजरात, महाराष्ट्र और केरल के तटों तक पहुंच सकता है. माना जा रहा है कि चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास तट से टकराएगा. देखें ताजा हालात.

Tauktae, a cyclonic storm has arisen in the Arabian Sea. There is a stir in the sea. Kochi is facing waterlogging after heavy rains. The storm can reach the coasts of Gujarat, Maharashtra, and Kerala in the next three days. It is believed that the cyclonic storm will hit the coast near Mangrol in Gujarat.

Advertisement
Advertisement