साइक्लोन यास का कहर कई राज्यों पर टूटा है लेकिन इस तूफान ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जबरदस्त तबाही मचाई. तबाही के इस मंजर के करीब 36 घंटे बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नुकसान का जायजा लेने निकले हैं. पीएम मोदी ओडिशा और बंगाल में बैठकें कर रहे हैं, हवाई सर्वे कर रहे हैं. और ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि तूफान के इस कहर की भरपाई कैसे जाए. पीएम के सर्वे से पहले ममता सरकार ने फौरी रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट के अनुसार बंगाल के करीब 3 लाख घरों को तूफान से नुकसान पहुंचा है. करीब 1 करोड़ लोग तूफान की वजह से विस्थापित हुए हैं. देखें वीडियो.
On Friday, Prime Minister Narendra Modi conducted an aerial survey of West Bengal and Odisha parts which gets hardly damaged due to the cyclone Yaas. Bengal Mamata Govt submitted a report to the Centre over damages caused in Bengal. According to the report, around 1 crore people get displaced and 3 Lakh house gets damaged. Watch the video to know more.