scorecardresearch
 
Advertisement

YAAS करेगा ट्रिपल अटैक! अनाउंसमेंट कराकर खाली कराए जा रहे तटीय इलाके

YAAS करेगा ट्रिपल अटैक! अनाउंसमेंट कराकर खाली कराए जा रहे तटीय इलाके

यास तूफान 185 किलोमीटर तक की रफ्तार के साथ आने वाला है. ताऊते की भी अधिकतम रफ्तार यही थी. इससे महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में सैंकड़ों पेड़, बिजली के खंभे, मोबाइल टावर और होर्डिंग जमीन पर गिर गए थे. अब ऐसा ही खतरा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाको में है. अगर तूफान से नुकसान की बात करें तो ओडिशा के 4 तटीय जिलो पर यास तूफान का बड़ा असर होगा. बालासोर,भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंह से लेकर इसका असर पुरी, कटक, जजपुर मयूरभांज में भी दिखेगा. वहां 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. वहीं ओडिशा के बाद यास तूफान बंगाल में तांडव मचाएगा. देखिए ये रिपोर्ट.

Cyclonic storm Yaas is likely to make landfall near Balasore in north Odisha around noon on May 26. Cyclone Yaas is going to hit with a speed of up to 185 km. Yaas cyclone will have a major impact on the 4 coastal districts of Odisha. People are being asked to go to the shelter home from the coastal areas. Watch this video.

Advertisement
Advertisement