तूफान आने से पहले ओडिशा सरकार ने इससे निपटने के उपाय तेज कर दिए हैं. खतरे वाले इलाके से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. यास तूफान भरपूर रफ्तार के साथ तबाही मचाने के खतरनाक मूड में है. एक वक्त इस तूफान की रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा पहुंचेगी. 90 से ज्यादा ट्रेनों के पहिए थम गए हैं तो समंदर में उंची लहरें उठेंगी और भारी बारिश के काले घने बादल डरा रहे हैं. ये उत्तरी ओडिशा में बालासोर के पास टकराएगा. देखें
A deep depression over the Bay of Bengal has intensified into a cyclonic storm 'Yaas' and is likely to turn "very severe" as it crosses Odisha and West Bengal coasts on May 26. A total of 90 trains to Odisha and West Bengal have been cancelled in view of the fast-approaching storm.