scorecardresearch
 
Advertisement

Dakota: वो विमान जिसने पाकिस्तान को पहली बार चखाया हार का स्वाद, देखें पूरी कहानी

Dakota: वो विमान जिसने पाकिस्तान को पहली बार चखाया हार का स्वाद, देखें पूरी कहानी

देशभर में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) कार्यक्रम की तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं. तैयारियों के बारे में भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि इस साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह मनाने के लिए 75 विमानों के साथ 'सबसे भव्य और सबसे बड़ा' फ्लाईपास्ट होगा. उन्होंने बताया कि फ्लाईपास्ट का समापन स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में "अमृत" फॉर्मेशन में उड़ान भरने वाले सात जगुआर लड़ाकू विमानों के साथ होगा. फ्लाईपास्ट में एक डकोटा और दो डोर्नियर विमान उड़ान भरेंगे. इसके जरिए युद्ध के ऑपरेशन को याद किया जाएगा.

The Dakota aircraft, one of the pioneers of the transport fleet of the Indian Air Force, has played a major role in the history of the Indian air force, especially in the 1947-48 war in Jammu and Kashmir. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement