scorecardresearch
 
Advertisement

बच्चों पर विवादित फतवा जारी करके घिर गया Darul Uloom Deoband! जानिए क्या है पूरा मामला

बच्चों पर विवादित फतवा जारी करके घिर गया Darul Uloom Deoband! जानिए क्या है पूरा मामला

दारुल उलूम देवबंद भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा मदरसा है. 70 एकड़ में फैला ये मदरसा देवबंद शहर की पहचान है, जिसका मकसद देवबंदी विचारधारा को पूरी दुनिया भर में फैलाना है. लेकिन जिस दारुल उलूम देवबंद का मकसद इस्लाम को उसके शुद्ध रूप में प्रसारित करना है वो बच्चों को लेकर अपने एक फतवे से विवादों में घिर गया है. जिसके बाद प्रशासन ने इस संस्था की वेबसाइट से बच्चों को लेकर विवादित कंटेंट हटा दिया है. दावा किया गया कि दारुल उलूम की वेबसाइट पर बच्चों को गोद लेने के संबंध में विवादित फतवा अपलोड है. जिसमें बताया गया कि बच्चे को गोद लेना गैरकानूनी नहीं है, लेकिन शरीयत के मुताबिक गोद लिए बच्चे को संपत्ति में कानूनी हक नहीं होता है. देखें ये रिपोर्ट.

Darul Uloom Deoband is not only the largest madrasa in India but also in Asia. Its purpose is to spread the Deobandi ideology all over the world. But currently it is in controversy with one of its fatwas regarding children. After which the administration has removed the controversial content regarding children from the website of this institution. Watch this report.

Advertisement
Advertisement