प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विश्व आर्थिक मंच के दावोस संवाद को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के 400 से अधिक शीर्ष प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. दावोस एजेंडा की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि आपने अर्थव्यवस्था के इस अहम मंच को इस मुश्किल वक्त में भी जीवंत बनाए रखा है. मोदी ने अपने संबोधन में अर्थव्यवस्था और कोरोना काल में बिगड़े हालातों के बारे में बात की. देखें प्रधानमंत्री ने क्या कहा.
Prime Minister Narendra Modi addressed the Davos Agenda of the World Economic Forum through video conferencing today. Praising the event, the PM said that they have kept this important stage of the economy alive even in these difficult times. Watch what else he said.