scorecardresearch
 
Advertisement

Dawaood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर NIA कसेगी शिकंजा, दर्ज हुआ UAPA का केस

Dawaood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर NIA कसेगी शिकंजा, दर्ज हुआ UAPA का केस

मुंबई सीरियल बम धमाकों का मास्टरमाइंड मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर अब देश के आतंक पर जांच करने वाली सबसे बड़ी एजेंसी NIA शिकंजा कसेगी. गृह मंत्रालय ने इसके लिए एक नया प्लान तैयार किया है. गृह मंत्रालय ने मुंबई सीरियल बम धमाकों का मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मामले से जुड़ी जांच एनआईए को सौंप दी है. दरसल, सूत्रों के अनुसार, पिछले साल से दाऊद इब्राहिम का छोटा भाई अनीस इब्राहिम भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर है. अनीस नशीले पदार्थों की तस्करी का धंधा दुबई से संचालित कर रहा है और भारत में भी इसे चला रहा है. अब भारत ने इसको लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं. देखें ये वीडियो.

The most wanted underworld don Dawood Ibrahim, the mastermind of the Mumbai serial bomb blasts, will now be under the radar of the NIA, the largest agency investigating the country's terror. The Ministry of Home Affairs has handed over the investigation related to the case of underworld don Dawood Ibrahim, the mastermind of the Mumbai serial blasts, to the NIA. In fact, according to sources, Dawood Ibrahim's younger brother Anees Ibrahim has been on the radar of Indian security agencies since last year in operating a drug smuggling business from Dubai. Watch this video.

Advertisement
Advertisement