scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों ने की सरकार की घेरेबंदी की तैयारी! देखें खबरें सुपरफास्ट

किसानों ने की सरकार की घेरेबंदी की तैयारी! देखें खबरें सुपरफास्ट

दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों का आंदोलन 28वें दिन भी जारी है. आज किसान दिवस है. इस मौके पर किसान संगठनों ने प्रदर्शऩ तेज करने का एलान किया है. किसान संगठनों ने अपील की है कि आज के लिए देशवासी उनके समर्थन में एक वक्त का भोजन नहीं करें. इस बीच किसान दिल्ली की सीमा पर जमे किसान संगठन आज बैठक करने वाले हैं ताकि आगे की रणनीति पर एक राय बनाई जा सके और सरकार के बातचीत के ताजा न्यौते पर फैसला लिया जा सके. किसानों ने अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार की घेरेबंदी की तैयारी भी शुरू कर दी है. देखें

Farmers agitation has now entered day 28 and today the protestors will take a final call on whether to have a dialogue with the Centre or not. Farmers are adamant on their demand and want a roll back of the laws and will also be celebrating Kisan Diwas today.

Advertisement
Advertisement