scorecardresearch
 
Advertisement

Amit Shah के West Bengal दौरे में BJP का क्या है किसान कार्ड?

Amit Shah के West Bengal दौरे में BJP का क्या है किसान कार्ड?

बंगाल में चुनावी आहट होने के बाद सियासत तेज हो गई है. बंगाल में ओवैसी ने चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. साथ ही यूपी के चुनावी प्लान पर भी तैयारी शुरू हो चुकी है. 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में ओवैसी ओमप्रकाश राजभर के साथ हाथ मिला सकते हैं. दोनों की लखनऊ में आज मुलाकात हुई है. वही ओवैसी के बंगाल प्लान के मुताबिक उनकी पार्टी की लगातार बैठक हो रही है. ताकि बंगाल में अपना पांव जमाया जा सके. इसके लिए AIMIM बंगाल में सदस्यता अभियान भी रही है. देखें खास खार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.

Advertisement
Advertisement