बॉलीवुड के उभरते सितारों में से एक रहे सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 को मौत हो गई थी. वह 34 साल के थे और बॉलीवुड में अपने कदम जमा रहे थे. सुशांत के निधन के बाद बताया गया था कि डिप्रेशन का शिकार थे. सुशांत की मौत का कारण जो भी हो लेकिन उनके फैंस और करीबी उन्हें एक बेहद समझदार इंसान के रूप में जानते थे. मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुशांत ने ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जामिनेशन में 7वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने इतनी छोटी करियर में भी कई सारी बेहतरीन हिट फिल्में दी, जिसकी वजह से उनके फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं. आज सुशांत को गए एक साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन एक साल पहले जेहन में आए सवाल, अब भी बिल्कुल वैसे ही है. देखें वीडियो.