आजतक के इस शो में औरंगजेब के पक्ष में बोलना देशद्रोह है या नहीं, इस विषय पर तीखी बहस हुई. बीजेपी ने औरंगजेब को भारतीय संस्कृति का विरोधी बताया, जबकि विपक्ष ने इसे मुद्दों से भटकाने की कोशिश करार दिया. चर्चा में इतिहास की व्याख्या, धार्मिक मुद्दे और वर्तमान राजनीति के सवाल उठे.