scorecardresearch
 
Advertisement

भारत आत्मविश्वास से भरा, सीमा पर हम देख रहे' NASSCOM लीडरशिप फोरम में MODI

भारत आत्मविश्वास से भरा, सीमा पर हम देख रहे' NASSCOM लीडरशिप फोरम में MODI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नास्कॉाम टेक्नॉमलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को संबोधित संबोधित करते हुए आईटी सेक्टर की उपयोगिता बताई. इस दौरान उन्होंने डेटा रेस्ट्रिक्शन और रक्षा के मुद्दों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि रक्षा के मुद्दे को हैंडल करने के लिए आत्मविश्वास से भरा होना बेहद जरूरी है. इस समय भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है, सीमा पर हम इसकी बानगी देख भी रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ समय में जो नए इनोवेशन आए हैं, उसे सरकार ने प्रभाव में लाने की पूरी कोशिश की है. देखें रिपोर्ट.

Prime Minister Narendra Modi addressed the NASSCOM Technology and Leadership Forum (NTLF) on Wednesday. During this, he also spoke on data restriction and security issues. He said that, it is very important to be self confident while handling the issue of security and defense. He also informs that, India is fully confident, decisions at border illustrate about it. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement