scorecardresearch
 
Advertisement

Deep Sidhu Accident: दीप सिद्धू संग हादसे को लेकर रीना राय ने हॉस्प‍िटल में क्या बताया, जान‍ें

Deep Sidhu Accident: दीप सिद्धू संग हादसे को लेकर रीना राय ने हॉस्प‍िटल में क्या बताया, जान‍ें

Deep Sidhu Accident: सोनीपत के पास एक सड़क हादसे में दीप सिद्धू की दुखद मौत हो गई. दीप दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे. इस बीच उनकी दोस्त रीना राय भी इस गाड़ी में मौजूद थीं जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. रीना अब खतरे से बाहर हैं. इस बीच आजतक ने डॉ नितिन से बात की. ये वही डॉक्टर हैं जिन्होंने दीप सिद्धू को मृत घोषित किया. इसके साथ इसी हॉस्पिटल में उनकी महिला साथी को भी एडमिट कराया गया था. इस वीडियो में देखें कि दीप सिद्धू संग हादसे को लेकर रीना राय ने हॉस्प‍िटल में क्या बताया.

Advertisement
Advertisement