दीपिका को आज एनसीबी के सवालों का जवाब देना है लेकिन, इससे पहले ही करिश्मा के खुलासे के दीपिका की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. करिश्मा ने ड्रग्स चैट की एडमिन दीपिका को बताया. इस चैट में जया साहा भी शामिल थी, जिससे एनसीबी कई राउंड की पूछताछ कर चुकी है. देखें रिपोर्ट.