scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रग्स मामले में 3 बड़ी हीरोइनों से पूछताछ, देखें आजतक की सुपर कवरेज

ड्रग्स मामले में 3 बड़ी हीरोइनों से पूछताछ, देखें आजतक की सुपर कवरेज

ड्रग्स कनेक्शन में आज सबसे बड़ी पूछताछ है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आज बॉलीवुड की तीन हीरोइन से पूछताछ करेगी. इनमें दीपिका पादुकोण के साथ-साथ सारा अली खान और श्रद्धा कपूर भी शामिल हैं. दीपिका को ठीक एक घंटे बाद मुंबई के एनसीबी गेस्ट हाउस में बुलाया गया है. सुशांत केस की जांच में दीपिका का नाम ड्रग्स चैट में आया. दीपिका अपनी मैनेजर करिश्मा से ड्रग्स मंगा रही थी. सूत्रों के मुताबिक तीन साल पहले की इस व्हाटएप चैट ग्रुप में दीपिका के साथ-साथ करिश्मा और क्वान कंपनी की मैनेजर जया साहा भी थी. दीपिका इस चैट ग्रुप की एडमिन थी. सारा और श्रद्धा को एनसीबी के जोनल दफ्तर में सुबह साढ़े 10 बजे तलब किया गया है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement