दीपिका पादुकोण की पहचान एक ऐसी अभिनेत्री की है जो जरूरी सवालों पर हमेशा अपनी राय रखती रही हैं. चाहे जेएनयू का सवाल रहा हो या फिल्म पद्मावत के विरोध का. लेकिन ड्रग्स मामले में नाम आया तो उन्होंने जुबान बंद कर ली. अब तक दीपिका ने कोई बयान तक नहीं दिया है. ऐसा लगता है कि अब वो एक ही बार शुक्रवार को एनसीबी के सामने ही बोलेंगी. देखें रिपोर्ट.