scorecardresearch
 
Advertisement

CDS Bipin Rawat के Helicopter Crash में China का हाथ! देखें क्यों क‍िया जा रहा ये दावा

CDS Bipin Rawat के Helicopter Crash में China का हाथ! देखें क्यों क‍िया जा रहा ये दावा

CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) के पीछे चीन (China) का हाथ हो सकता है. जनवरी 2020 में ताइवान के सेना प्रमुख CDS शेन यी मिंग की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत को लेकर भी चीन को दोषी ठहराया गया था. इसे लेकर देश के रक्षा विशेषज्ञ ब्रह्मा चेनाली ने देश का ध्यान इस ओर खींचा है. वहीं चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इसका खंडन कर अमेरिका की तरफ मोड़ दिया. सोशल मीडिया में लोग चीन समेत पाकिस्तान और LTTE के स्लीपर सेल को भी इस क्रैश का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement