रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लेह में रेजांग ला स्मारक का दौरा किया और 1962 में यहां युद्ध लड़ने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां वॉर मेमोरियल का उद्घाटन भी किया. राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि भारत का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. सेना के शीर्ष अफसरों ने साथ उन्होंने मेगा मंथन भी किया. देखें
Defence Minister Rajnath Singh visited Rezang La memorial in Leh today and paid tributes to Indian soldiers who fought a battle here in 1962. Watch video to know more.