Agnipath Scheme: भारतीय सेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए मंगलवार का दिन गुड न्यूज लेकर आया. अब युवाओं के पास शॉर्ट टर्म के लिए सेना में जाने का मौका होगा. केंद्र सरकार ने सेना में युवाओं को शामिल करने के लिए अग्निपथ भर्ती योजना का ऐलान कर दिया है. अग्निपथ येजना के तहत युवाओं को सशस्त्र बलों से जुड़कर देश सेवा का मौका मिलेगा, जिन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा. इस बीच विपक्ष ने इस योजना को लेकर सवाल उठाए हैं. वहीं, रक्षा विभाग से जुड़े कुछ लोगों और विशेषज्ञों ने भी इसे लेकर शंका जाहिर की है. आजतक के कार्यक्रम दंगल में इस योजना को लेकर खुलकर चर्चा की गई.