scorecardresearch
 
Advertisement

Dehradun Weather: देहरादून के कई इलाके बाढ़ की चपेट में, डूबा तापकेश्वर मंदिर

Dehradun Weather: देहरादून के कई इलाके बाढ़ की चपेट में, डूबा तापकेश्वर मंदिर

Dehradun Weather: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश आफत बनकर बरस रही है. हिमाचल के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण अचानक से आई बाढ़ से स्थिति बिगड़ गई है. हिमाचल से लेकर उत्तराखंड तक बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हाहाकार मचा है. दोनों पहाड़ी राज्यों के कई शहरों में भारी बारिश के कारण हालात बेकाबू हैं. वहीं, देहरादून के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, प्रसिद्ध तापकेश्वर मंदिर भी पानी में डूब गया है.

In the wake of torrential rains in the hilly areas, many areas of Himachal Pradesh and Uttarakhand are facing the havoc. Dehradun's famous Tapkeshwar temple have also been submerged in rainwater. The Rivers are in spate due to which there is flood like situation in many areas. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement