scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: AAP सरकार ने बढ़ाई विधायकों की सैलरी, बीजेपी भी बोली- हम साथ-साथ हैं

Delhi: AAP सरकार ने बढ़ाई विधायकों की सैलरी, बीजेपी भी बोली- हम साथ-साथ हैं

जिस दिल्ली विधानसभा के भीतर 292 करोड़ की संपत्ति वाले विधायक जी तक बैठते हैं, जिस विधानसभा के 70 में से 69 सदस्यों की संपत्ति 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है, जिस विधानसभा में AAP के विधायकों की औसत संपत्ति 14 करोड़ रुपए है, जिस विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की औसत संपत्ति 9 करोड़ रुपए है, उसी विधानसभा के पहले से करोड़पति विधायकों का वेतन भत्ता अब बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के विधायकों को अब 54000 की जगह 90000 हजार रुपए का वेतन भत्ता हर महीने मिलेगा, जिसमें बेसिक सैलरी 12 हजार से 30,000 रुपए हो गया है. चुनाव क्षेत्र भत्ता 18 हजार से बढ़कर 25000 रुपए, सचिवालय भत्ता 10 हजार रुपए से 15000 रुपए, वाहन भत्ता 6 हजार से बढ़कर 10000 रुपए हो गया है.

In the Delhi assembly, 69 out of 70 members have assets of more than Rs 1 crore, the average assets of AAP MLAs are Rs 14 crore, and the average assets of BJP MLAs is Rs 9 crore. The salary of these members will be increased. The MLAs of Delhi will now get a salary allowance of Rs.90000 thousand every month instead of Rs.54000. Watch this report.

Advertisement
Advertisement