scorecardresearch
 
Advertisement

Shaheen Bagh Bulldozer Action: दिल्ली में एक बार फिर ऑपरेशन बुलडोजर, न‍िशाने पर शाहीन बाग समेत ये इलाके

Shaheen Bagh Bulldozer Action: दिल्ली में एक बार फिर ऑपरेशन बुलडोजर, न‍िशाने पर शाहीन बाग समेत ये इलाके

दिल्ली में एक बार फिर ऑपरेशन बुलडोजर का दौर शुुरू होने वाला है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम की टीम शाहीन बाग, जैतपुर, सरिता विहार और मदनपुर खादर का दौरा कर रही है. लेकिन इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करने बीजेपी दफ्तर पहुंच गई. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि इस बार एमसीडी से बीजेपी का सफाया तय है इसलिए पार्टी उगाही पर उतर आई है. बताया जाता है कि बुलडोजर के निशाने पर मुख्य रूप से अवैध रूप से बसे रोहिंग्या और बांग्लादेशी हैं. जिन्हें पिछले दिनों अतिक्रमण को लेकर हुए सर्वे के आधार पर हटाया जा रहा है. लेकिन सवाल ये है कि चुनावों के कुछ दिन पहले सर्वे का ध्यान कैसे आया.

Operation Bulldozer is going to take place once again in some areas of Delhi including Shaheen Bagh and Sarita Vihar, due to which AAP is now protesting in front of BJP's Office.

Advertisement
Advertisement