scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Bomb Blast: NIA के अधिकारी कर रहे बम धमाके का मुआयना

Delhi Bomb Blast: NIA के अधिकारी कर रहे बम धमाके का मुआयना

एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के अधिकारी दिल्ली में इजराइल एम्बेसी के पास हुए बम धमाके का मुआयना करने पहुंचे हैं. हादसे में ना तो कोई जनहानि हुई है और ना ही कोई घायल हुआ है और धमाका भी बहुत बड़ा नहीं था. भारतीय विदेश मंत्री ने इजराइली विदेश मंत्री से बात की है. इजराइली दूतावास के राजदूत ने बताया की दूतावास के अंदर सभी लोग सुरक्षित हैं.

Officials of the National Investigation Agency (NIA) have arrived in Delhi to investigate the bomb blast near Israel Embassy. The blast was not very serious and it hasn't caused any causality of life and property. Indian Foreign Minister has spoken to the Israeli Foreign Minister in this matter.

Advertisement
Advertisement