scorecardresearch
 
Advertisement

'चुनाव प्रचार के लिए हैदराबाद जा सकते, किसानों से बात नहीं कर सकते?' बोले नेता

'चुनाव प्रचार के लिए हैदराबाद जा सकते, किसानों से बात नहीं कर सकते?' बोले नेता

कृषि कानून के खिलाफ किसान अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखे हैं. किसान दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. 4 दिन से घमासान जारी है. किसान अड़े हुए हैं. जिसे लेकर दिल्ली बॉडर पर आज भी सुरक्षा जबरदस्त है. किसानों ने बुराड़ी मैदान में प्रदर्शन का प्रस्ताव नामंजूर कर दिया है. किसान नेता सचिन चौधरी ने कहा- सरकार को किसानों की मांग माननी पड़ेगी. न्यूनतम समर्थन मूल्य को वापस करना पड़ेगा. ये लड़ाई लंबी चलने वाली है. गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए हैदराबाद जा सकते हैं तो किसानों से बात क्यों नहीं कर सकते. देखें वीडियो.

Farmers are still on the warpath as they continue their protests over recently passed three farm laws. Farmer leader Sachin Chaudhry takes a dig at Home Minister Amit Shah. Sachin says, Home Minister can go to Hyderabad for election campaigning, but can not talk to us. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement