किसान और सरकार के बीच कृषि कानूनों पर हो रही है वार्ता आज खत्म हो गई है. दिल्ली के विज्ञान भवन में बातचीत हो रही थी. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अन्नदाताओं की चिंता जायज है. किसान संगठन के नेता बोले- सरकार कृषि कानूनों में संशोधन पर विचार करने को राजी है. सरकार ने विचार के लिए एक दिन का वक्त मांगा है. देखें वीडियो.
The meeting between farmers' representatives and the central government in Vigyan Bhawan in Delhi has ended. The next meeting will be held at 2 pm on December 5. Farmers representatives said government has asked one day for consideration. Watch the video to know more.